बैरिया(बलिया)। विश्व कल्याणार्थ सावन माह में रामनगर स्थित अखण्ड भारत निर्माण मिशन की ओर से मोहनेश्वर नाथ महादेव मन्दिर में सावन महोत्सव चल रहा है. इसमे विविध प्रकार से शिव पूजन किया गया. वही सावन के अन्तिम सोमवार को जम्मू-कश्मीर में धारा 370 व 35 ए हटने की खुशी में मिशन के संस्थापक मोहन चन्द उपाध्याय व उप संस्थापिका आभा उपाध्याय ने भगवान शिव का अभिषेक किया.
विद्वान आचार्यो ने सवा लाख महामृत्युंजय जप भी किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को बधाई के साथ चार पत्ते वाला राम राम लिखित बिल्वपत्र भी भेजा. उन्होने भगवान शिव से प्रार्थना किया कि राष्ट्र को मजबूत करने व देश को अखण्ड बनाने की शक्ति दोनो नेताओ को प्राप्त हो.
पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण हुआ. दिन भर भजन का कार्यक्रम चलता रहा. मौके पर पं मतलेस्वर पाण्डेय, वशिष्ट मिश्रा, गोलू मिश्रा, चन्दन मिश्रा, मनोज पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय, टिपू पाठक, रोहित मिश्रा, पवन मिश्रा, बच्चा लाल उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोचार से पूजन कराया. व्यवस्था में उमाशंकर यादव की भूमिका रही.