हेमन्तपुर में भी अग्नि का तांडव, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर

बैरिया (बलिया)। थाना क्षेत्र के हेमन्तपुर गांव में शुक्रवार की भोर पांच बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी. आग में एक 70 वर्षीय महिला गम्भीर रूप से झुलस गयी है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं दो परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं.

हेमन्तपुर निवासी ब्रह्मा शंकर यादव का परिवार अभी कुछ समझ ही पाते कि पांच बजे भोर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज था कि सुमेश्वरी देवी (70) पत्नी ब्रह्मा शंकर यादव आग की चपेट में आ गयी. और वह गम्भीर रूप से झुलस गयीं. वही बगल के रामाशंकर यादव के मड़हे भी आग में राख हो गए. दोनों परिवार के समूचा घरेलू सामान जल कर राख हो गया. लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’