गढ़मलपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी

सिकंदरपुर(बलिया)। पकड़ी थाना क्षेत्र के गढ़मलपुर गांव में खेतों के नाली के पास मुंह के बल पड़े युवक के शव को देख गांव में सनसनी फैल गई. चरवाहों द्वारा शव को देखकर शोर मचाया गया. सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष पकड़ी सुभाष चन्द्र यादव सदल बल पहुंचे. शव की पहचान राजेंद्र कुमार पुत्र जालिम राम निवासी गढ़मलपुर के रूप में की गई. परिजनों के अनुसार राजेन्द्र लंबे समय से पंजाब रहता था. 2 दिन पहले ही गांव आया था. घरवालों का कहना है कि यह रेलवे ग्रुप डी का परीक्षा देने आया था. आज यह सुबह लगभग 11:00 बजे घर से अपने खेत के तरफ गया था. काफी देर हो जाने पर जब वह घर नही पहुँचा तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की. काफी खोजने पर कहीं पता नहीं चला. तब तक एक चरवाहा ने खेत में एक लास संदिग्ध अवस्था मे पढ़ी होने की सूचना गांव के लोगो को दिया. जिसे गांव के तमाम लोग देखने के लिए मौके पर पहुंचे तब पता चला की यह लाश राजेंद्र कुमार पुत्र जालिम राम का है. राजेंद्र के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पकड़ी थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’