फेफना में एक ही रात दो दुकानों का शटर तोड़ चोरों ने हजारों रुपए के सामन पर किया हाथ साफ
बलिया. फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर चट्टी पर चोरों ने बुधवार की देररात दो दुकान का शटर तोड़कर 5 हजार नकदी सहित हजारो रुपए के किराना का सामान उड़ा ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार सिंहपुर चट्टी पर किराना व्यापारी व साइकिल पंक्चर की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. अंचल कुमार सिंह पुत्र लल्लन सिंह ग्राम सदकापुर पोस्ट गोसलपुर थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर का निवासी है. सिंहपुर चट्टी पर वर्षों से किराना की दुकान चलाने का काम करता है.
बुधवार की देररात अज्ञात चोरों द्वार दुकान का शटर तोड़कर गल्ला से 5 हजार रुपए की नकदी सहित दुकान से दाल, चीनी, तेल आदि कीमती समान उठा ले गए हैं.
वहीं दूसरी ओर मुन्ना राम स्वर्गीय संपत्ति राम निवासी कर्ची सिंहपुर चट्टी पर ही साइकिल पंक्चर बनाने का काम करते हैं. बीती रात को इनके भी दुकान से चोरों ने हजारों का साइकिल बनाने का सामान चुरा ले गए हैं. सूचना पर पहुंचे फेफना थानाध्यक्ष गजानंद चौबे द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया एवं जल्द ही चोरो को पकड़ने की बात कही गई.
-
बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/