बन्दी की मौत के मामले में 29 को दे सकते हैं बयान

बलिया। सिद्ध दोष बन्दी उमेश कुमार पांडेय निवासी आदर की बीएचयू में उपचार के दौरान हुई मौत की मजिस्ट्रियल जांच एसडीएम बांसडीह कर रहे हैं. उन्होंने बताया है कि इस मृतक के सम्बंध में कोई भी व्यक्ति लिखित या मौखिक रूप से कुछ कहना चाहता है तो 29 मई को शाम 5 बजे तक तहसील बांसडीह पर उपस्थित होकर दे सकते हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’