

बांसडीह(बलिया)। थाना क्षेत्र के बालापुर पहिया नहर मार्ग पर गुरूवार को दोपहर एक बजे के लगभग एक फाइनेंशियल कंपनी के कलेक्शन एजेंट से दो बदमाशों ने कलेक्सन के 47 हजार रूपए व बाइक नम्बर यूपी 60 एसी 6042 छीन ली. दिन दहाड़े हुई इस वारदात से लोगों में दहशत बढ़ गई है. सूचना पर घटनास्थल पर एसएचओ गगनराज सिंह पहुंच उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गए हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत फाईनेंशियल इन्क्लूजन लि. में विशाल वर्नवाल देहात क्षेत्रों मे बनाये गये समूहों को कंपनी द्वारा दिये गये ऋण को वसूलना हर बृहस्पतिवार को जाते है. गुरुवार को दिन मे बालापुर से वसूली कर खुटहां के तरफ अपनी बाईक से जा रहा था कि खुटहां के पास दो लोगों ने रोका और धमकाकर वसूली के रखे सैतालिस हजार रुपए भरा बैग और बाईक लेकर पहियां के तरफ भाग गये. हल्ला सुन लोग दौड़ कर आये और पुलिस को सूचना दी.
