


यूपी में हर विधानसभा पहुंची सपा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष के क्षेत्र बांसडीह में भी चुने गए विधानसभा अध्यक्ष
बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने पूर्व प्रधानाचार्य उदय सिंह को बनाया विधानसभा अध्यक्ष
बांसडीह, बलिया. एक तरफ सत्ताधारी पार्टी दम खम के साथ लगी हुई है. दूसरी तरफ विपक्ष में समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है. 2024 चुनाव में किसकी जीत होगी यह तो भविष्य की बात है लेकिन सपा विधानसभा वार ताकत में जुट गई है. यही वजह है कि बुधवार को आदित्य मैरिज हाल दराव में आयोजित विधानसभा कार्यकता बैठक में मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव द्वारा उदय बहादुर सिंह को बांसडीह विधानसभा समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष सर्वसम्मति से नियुक्ति कर दिया.
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी के निर्देशन में व सपा के राष्ट्रीय सचिव रामगोविंद चौधरी के मार्गदर्शन प्राप्त है. समाजवादी पार्टी अपने सघर्षो के बल पर आगे बढ़ती है.डबल इंजन की सरकार में कुछ भी भला जनता का नही होने वाला है.ये लोग केवल बयानबाजी में आगे है.
बैठक के विशिष्टअतिथि जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी विधानसभा बांसडीह सुशील पांडेय कान्हजी ने कहा कि समाजवादी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव कार्यकर्ताओ के बल पर लड़ेगी और जीतेगी भी.
बैठक में छात्रसभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह बिक्की का स्वागत किया गया व छात्रनेता स्व. जगत नारायण मिश्र के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया.
वही मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार में गए पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने भी मोबाईल से नव नियुक्त सपा विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह को बधाई दी.
बैठक में मुख्यरूप से उपस्थित होने वाले में नीरज सिंह गुड्डू,नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,श्रीभगवान वर्मा,संकल्प सिंह,राजू सिंह,बबन गिरी, अनु सिंह,अशोक यादव, उपेन्द्र सिंह,हैप्पी पांडेय,राजेश गोंड, राजेन्द्र पांडेय ,दिलीप सिंह,रामदेव यादव,धर्मेंद्र माणिक,सुजीत सिंह परिहार, उमेश मिश्र, फेकू उपाध्याय, एजाज अहमद, चंद्रशेखर यादव,कमलाकर यादव,नमी सिंह,रणजीत चौधरी ,बीरबल राम,जलालुद्दीन जे डी, बिनय गोंड,पप्पू पांडेय,प्रमोद उपाध्याय,अमित सिंह,आशीष सिंह,सुनील मोर्य,मुन्ना राजभर , आदि रहे.
अध्यक्षता बिहारी पांडेय व संचालन अरुण यादव ने किया.
-
बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/