


–खबर बलिया जनपद से जहां पत्रकारों को खबर छापना व दिखाना कठिन होता जा रहा है
–बलिया मे खबर छापने पर पत्रकार को जेल मे डाल दिया जा रहा
बलिया. भारत मीडिया के पत्रकार हसन खान के साथ मारपीट कर छिनैती की घटना हुई है. हसन खान एक निडर व ईमानदार पत्रकार हैं. पत्रकारों की रिहाई को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन में वे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं.
बलिया में प्रशासन के खिलाफ पेपरलिक मामले के बाद पत्रकारों के द्वारा निर्दोष साथियों की रिहाई के लिए आंदोलन चल रहा है.
अब तो ऐसा लग रहा है ,पत्रकारों के खिलाफ बर्बरता करने की अपराधियों को जैसे खुली छूट दे दी गई हो. उन पर हमला रविवार को हुआ.

पत्रकारों पर हो रहे हमले निंदनीय व घृणित है. ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)