पारिवारिक झगड़े में युवक ने धारदार हथियार से खुद को कर लिया था घायल, इलाज के दौरान मौत

रसड़ा,बलिया. रसड़ा के बनियाबान्ध में पारिवारिक कलह में रविवार की सुवह एक युवक ने खुद को धारदार हथियार के वार से घायल कर लिया. परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले लाए जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.

 

बनियाबान्ध निवासी नन्द किशोर सिंह उर्फ छोटू सिंह (30 वर्ष) पुत्र ब्रजभूषण सिंह सुबह नशे की हालत में अपने परिजनों से बिक्री की गयी भूमि का हिसाब-किताब मांगने लगा. बताया गया कि इसी दौरान उसने गुस्से में घर मे रखे धारदार हथियार से अपने ऊपर कई वार कर बुरी तरह जख्मी कर लिया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

गम्भीर रूप से घायल नंदकिशोर सिंह को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहां इलाज के दैरान उसने दम तोड़ दिया. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. नन्द किशोर दो भाइयों में छोटा था.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परिवार ने कुछ दिन पहले एक जमीन की बिकी की थी. आधे पैसे से घर में एक लडक़ी की शादी हुई थी शेष पैसा अभी परिवार को मिला नहीं था, वह खरीदार के पास ही था जिसके लिये नंद किशोर हमेशा अपने परिजनों से पैसों के लिये झगड़ता था. कुछ माह पहले ही वह माता-पिता से अलग हो गया था.

 

उसकी पत्नी खुशबू का रोते रोते बुरा हाल था, अभी उसकी कोई संतान नही है लेकिन वह गर्भवती है. कोतवाल नागेश उपाध्याय ने बताया कि मृतक स्वयं ही हमला कर घायल हो गया था. उसकी पत्नी खुशबू की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है.

(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE