शिक्षा के बिना विकास की कल्पना असम्भव: माधव प्रसाद 

​सीसोटार में संत गणिनाथ जन्मोत्सव समारोह सम्पन्न 

सिकंदरपुर (बलिया)। बिना शिक्षा के समाज के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. शिक्षा पर सब का समान अधिकार होता है. मद्धेशिया समाज को अपना हक और अधिकार पाने के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. यह उद्गार है भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष माधव प्रसाद गुप्त ने व्यक्त की, वह शनिवार के दिन सीसोटार में आयोजित संत गणिनाथ जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे.

कहा कि महापुरुषों की जयंती और उनके स्मृति में कार्यक्रमों का आयोजन करने से एकजुटता का समावेश होता है. उन्होंने स्व जातियों से  एकजुट हो अधिकार के लिए लड़ने का आह्वान किया. विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन नगरपालिका  बलिया लक्ष्मण गुप्ता ने लोगों को संगठित हो अपने अधिकारों के प्रति लड़ने पर बल दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामनाथ गुप्ता, हरि प्रकाश गुप्ता ,अनिल कुमार ,शिव कुमार गुप्ता ,राजू गुप्ता, राकेश गुप्ता आदि ने भाग लिया. अध्यक्षता लाल चंद गुप्ता एवं संचालन मनीष गुप्ता ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’