सपा की मासिक कार्यकर्ता बैठक में लिए गए अहम निर्णय

बैरिया/बांसडीह (बलिया)। नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं कि मासिक बैठक सपा बैरिया विधान सभा अध्यक्ष जयप्रकाश यादव मुन्ना के अध्यक्षता गुरुवार को हुई. बैठक में ग्राम पंचायत गंगापुर, गंगौली का मामला जोर शोर से उठा. गंगौली में प्रशासन द्वारा दो दर्जन के लगभग परिवारों के रिहायसी झोपड़ियों पर बुल्डोजर चलाये जाने कि निंदा करते हुये कहा कि उक्त गरीब परिवारों को न्याय दिलाने के लिए जरूरी हुआ तो सपा सड़क पर उतरेंगी.
बैठक में मतदाता सूची में संसोधन, बूथ का निर्धारण व नए नामो को जोड़ने पर चर्चा हुई. बैठक में मुख्य रूप से शैलेश सिंह, अजय सिंह, योगेन्द्र यादव, सन्तोष यादव, मुन्ना अंचल, सुनील पांडेय, संजय साहनी, धनंजय सिंह, भुअर सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया. संचालन श्यामू ठाकुर ने किया.

उधर बांसडीह में सपा का मासिक कार्यकर्ता बैठक विधानसभा बांसडीह समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर हुई. संगठन को मजबूत करने व 2019 के लोकसभा चुनाव को फतह करने के कार्यकर्ताओं को जागरूक किया गया. साथ ही समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुँचाने का संकल्प लिया गया. सभी कार्यकर्ताओं को ये भी निर्देशित किया गया कि वोटरलिस्ट पर विशेष ध्यान दें.
बैठक में डॉ हरिमोहन सिंह, रंजीत चौधरी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव, छितेश्वर सिंह, राजू सिंह, अरविंद राजभर, कौशल पाण्डेय, रामशंकर यादव, एजाज अहमद, कन्हैया गोंड, विनय गोंड, मैनुद्दीन अहमद, यदुनाथ सिंह ,नन्दलाल यादव, सुबाष ओझा, अमित मिश्रा बड़क, उपेंद्र नाथ मिश्र, मणिप्रकाश आदि रहे. संचालन रविन्द्र सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’