शहादत व्यर्थ नहीं जाती : नीरज शेखर

दुबहड़: शहीद किसी जाति या धर्म का नहीं बल्कि वह पूरे देश का होता है. उसकी शहादत कभी व्यर्थ नहीं होती है. यह बात राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने दुबहड़ यादव डेरा में शहीद आरके यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर उनकी आदमकद प्रतिमा के अनावरण के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि धन्य है वह बेटा जो अपने बलिदान से देश को गौरवान्वित करता है. युवाओं को शहीद आरके यादव के बलिदान से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्य करना चाहिए.

उन्होंने जन प्रतिनिधियों से देश के शहीदों का सम्मान पार्टी से ऊपर उठकर करने की अपील की.
सांसद ने शहीद की प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया. इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माला और फूल चढ़ाये.

इस अवसर पर सुशान्त मिश्रा, रिन्टू मिश्रा, अमित गिरि, अभिराम सिंह दारा, बिकेश यादव, चन्दन यादव, अरूण सिंह, ध्रुव सिंह, नागेन्द्र पाण्डेय, विशाल सिंह, अंगद सिंह उपस्थित थे.

साथ ही, भगवान चौधरी, रईस अख्तर, घुटूक उपाध्याय, रिंकू यादव, रिन्टू यादव, सन्तोष यादव, सतेन्द्र यादव,सत्यदेव यादव आदि मौजूद थे. अध्यक्षता कामता सिंह, संचालन विकाश सिंह और नागेन्द्र सिंह टप्पू ने आभार जताया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’