डग्गामार, बिना परमिट, बिना फिटनेस के नहीं चलेंगी गाड़ियां, सड़कों पर उतरे बांसडीह कोतवाल

Daggamar vahan action

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

रविशंकर पांडेय,बांसडीह,बलिया

बांसडीह,बलिया. बांसडीह क्षेत्र में डग्गामार, बिना परमिट एवम बिना फिटनेस के चल रहे वाहनों के कारण बढ़ रही दुर्घटना को देखते हुए सोमवार को फोर्स के साथ सड़को पर सिविल ड्रेस में उतरे सीओ बांसडीह प्रभात कुमार ने वाहन चेकिंग शुरू कर दी।

लगातार चार घंटे बांसडीह क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलता रहा। इस दौरान स्कूली वाहन, ट्रैक्टर ट्राली , बिहार से आने वाली ओवरलोड बालू की गाड़ियां की चेकिंग की गयी। चेकिंग में पुलिस द्वारा एक ओवरलोड ट्रक व एक ट्रैक्टर को सीज किया गया।

सीओ द्वारा बांसडीह क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सड़क पर बेतरतीब ढंग से लगने वाली बालू की ट्रैक्टर ट्रालियों की भी जांच की गयी। कई विद्यालयों के वाहन जिनमें छोटे बच्चों को ठूंस कर बैठाया गया था। उन्हें रोककर विद्यालय प्रबंधन को चेतावनी भी दी गयी।  एक के बाद एक सैकड़ों वाहनों को रोककर उनके प्रपत्र की जांच की गयी। वाहनों के फिटनेस इंश्योरेंस आदि की जांच कर उन्हें छोड़ा गया।

इसी बीच बिहार के डोरीगंज से बालू लेकर आ रही ओवरलोड ट्रक को पुलिस ने रोका तो वह गाड़ी के।कागज सहित कोई भी प्रपत्र नही दिखा सका। जिसके बाद सीओ ने फोन कर जिला खनिज अधिकारी जितेश कुमार को मौके पर बुलाया और उनके द्वारा ट्रक कि जांच में बालू लोडिंग का आईएसटीपी प्रपत्र न होने के कारण उसे कोतवाली ले जाकर खड़ा कर दिया गया। वहीं पकड़े गये ट्रैक्टर का इंजन नंबर चेचिस नंबर कुछ भी दृश्यमान न होने पर उसे भी ले जाकर सीज कर दिया गया।

सीओ बांसडीह प्रभात कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती दुर्घटनाओं , कृषि कार्य के स्थान पर ट्रालियों का व्यावसायिक उपयोग व स्कूली वाहनों के बिना फिटनेस के चलने की जनशिकायत को लेकर अभियान चलाया गया। इसमें आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी, प्रत्येक दिन चेकिंग होगी, खासकर स्कूल की गाड़ियों का ।

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’