रेवती. पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देशन में अवैध शराब के निष्कर्षण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस एवं स्वाट की संयुक्त टीम ने अवैध शराब की 152 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पिकअप वाहन लगभग 24 लाख का माल बरामद करते हुए एक व्यक्ति को 315 बोर का कट्टा एवं एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर धारा 60/63/72 एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया. सीओ बैरिया अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह,एसआई चन्द्रशेखर सिंह,स्वाट टीम प्रभारी अजय यादव हमराह के साथ विधान सभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार की रात क्षेत्र में थे.
इस बीच मुखबीर से सूचना मिली कि एक पिकअप पर अवैध शराब लादकर सहतवार की तरफ से रेवती की ओर ले जाई जा रही है. सूचना के बाद पुलिस टीम गायघाट स्थित मां पचरूखा मन्दिर के समीप घेराबंदी कर दिया. पुलिस टीम द्वारा पीकप को रोके जाने के बाद पीक अप पर सवार दो लोग अन्धेरे का फायदा उठाते हुए भाग गये. पुलिस टीम ने तिवारी टोला थाना रिविलगंज जिला सारण(छपरा) बिहार निवासी अमित प्रसाद तिवारी को एक तमंचा वह एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पीकअप पर से 72 पेटी बन्टी विस्की फ्रूटी,70 पेटी 8 पीएम फ्रूटी,10 पेटी गोल्डेन विस्की कुल 152 पेटी में 1375 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया।बरामद शराब तथा पीक अप की बाजारू कीमत लगभग 24 लाख की है. बताया कि उक्त अवैध शराब किसी उ.प्र. की किसी दुकान से बिहार ले जायी जा रही थी. गिरफ्तारी टीम में हेड कांस्टेबल हरेंद्र पटेल, प्रकाश चंद्र यादव,आलोक सिंह,वेद प्रकाश दुबे,बृजेश यादव, गौरव प्रकाश सरोज, संदीप सोनकर,राकेश यादव,कृष्ण कुमार सिंह, विकास सिंह,विनोद रघुवंशी,संजीव पटेल आदि रहे.
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)