उभांव पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बेल्थरारोड, बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नैय्यर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी रसड़ा के निर्देशन में प्र0नि0 श्री अविनाश कुमार सिंह, उ0नि0 राजेशकुमार मय हमराह फोर्स के साथ धारा 307 भादवि0 के अन्तर्गत पंजीकृत मु0अ0सं0 25/022 धारा 307 भादवि0 थाना उभांव जनपद बलिया मे फरार चल रहे अभियुक्त अमित राजभर उर्फ प्रहलाद पुत्र खरभान राजभर निवासी समस्तीपुर (समसुद्दीनपुर) थाना उभांव जनपद बलिया को मुखबीर की सूचना पर डम्बल बाबा पर्ती पशुहारी तिराहे के पास शहीद स्मारक से अभियुक्त को मंगलवार के दिन करीब 9.15 बजे गिरफ्तार किया गया.

अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया. जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 28/022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर व बाद आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है.

 

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’