बैरिया/मझौवा (बलिया)। रेवती थानान्तर्गत दिघार में स्थित 132 केवीए के विद्युत सब स्टेशन के पास के ग्राम समाज की अवैध ढंग से कब्जा की गयी जमीन को बुधवार को पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया गया. एसडीएम बलिया राजेश यादव व सीओ बैरिया टीएन दुबे के नेतृत्व में पहुंची पुलिस बल ने अवैध कब्जाधारियों से जेसीबी लगाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. साथ ही विद्युत विभाग के एसडीओ मानिक प्रसाद को 33/11 केवीए के छोटा सबस्टेशन बनाने के लिये जमींन सुपुर्द की गयी.
बता दें कि दिघार विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण हेतु शासन स्तर 5 करोड़ अवमुक्त हुआ है. जिसके निर्माण के लिये यही ग्राम समाज की जमीन भी जिला प्रशासन द्वारा आवंटित कर दी गयी. कार्य दाई संस्था प्रभा इलेक्ट्रिकल जब मौके पर पहुंची तो उस जमीन पर काफी पहले से कई लोगों का अवैध कब्जा था. लोगों ने वहां झोपडी डाल रखी थी. कार्यदायी संस्था ने इसकी लिखित व मौखिक सूचना सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम सिंह ने एसडीएम राजेश यादव, सीओ बैरिया त्र्यंबक नाथ दुबे व रेवती, हल्दी, बैरिया व दोकटी चारों थानो की फ़ोर्स, एक प्लाटून पीएसी, महिला पुलिस लगाकर अतिक्रमण मुक्त कराया.
इस दौरान अतिक्रमणकर्ता विरोध करने का प्रयास किये. लेकिन पुलिस बल ने उनकी एक न चलने दी. इस मौके पर एसओ रेवती मनोज कुमार सिंह, एसओ हल्दी संजय त्रिपाठी, एसएचओ बैरिया अविनाश सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल पुनीता पाण्डेय, अनिल तिवारी, जनार्दन सिंह, नन्हे पाण्डेय, कानूनगो सुरेन्द्र वर्मा, संध्या गिरी आदि लोग मौजूद रहे.