बलिया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षा (टीईई) दिसम्बर 2018 पहली दिसम्बर से प्रारम्भ हो रही है. इग्नू अध्यक्ष केन्द्र (2716) सतीश चंद्र कालेज बलिया केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को डा. शिवेन्दु त्रिपाठी ने सूचित किया है कि इंटरनेट के माध्यम से अपना हाॅल टिकट निकाल लें. परीक्षा दो पालियों में प्रातः पाली 10 बजे से तथा द्वितीय पाली दो बजे प्रारम्भ होगी. परीक्षार्थियों को अपने स्टडी सेंटर द्वारा जारी किया गया आई कार्ड लाना अनिवार्य हैं.