

बलिया। नेशनल लाइव स्टाफ मिशन अन्तर्गत जनपद के लघु/सीमान्त कृषकों को शक्ति चालित कुट्टी काटने की मशीन 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरित किया जाना है, इसमें ऐसे पशुपालकों का चयन किया जायेगा, जिसके पास कम से कम 05 उन्नत नस्ल के दुधारू पशु हो. आवेदन पत्र मुविअ बलिया/मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालय में निर्धारित प्रारूप पर 15 दिसम्बर तक जमा किए जाएंगे. पशुपालकों का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा, इस योजना का लाभ विगत वर्ष में लाभान्वित पशुपालकों को देय नहीं होगा. विशेष जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है. यह जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने दी
