कैथवली में बैंक ग्राहक गदगद तो बांसडीह में नाराज

बांसडीह (बलिया)। क्षेत्र के कैथवली स्थित सेन्ट्रल बैंक पर नोट बंदी के नौंवे दिन काफी राहत भरा रहा. पहले की भांति शनिवार को 10 से 15 की संख्या में ही ग्राहक बैंक पहुचे. आसानी से अपने खातों का संचालन किया, जिससे ग्राहकों ने काफी राहतं महसूस किया.

वही क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों का काफी सहयोग किया है. बिना खाए पीए 14 -16 घण्टे लगातार नोट बंदी के बाद से ही सेवा कर रहे हैं. साथ ही लाइन में लगे लोगों को बैंक अधिकारियों ने चाय तक पिलाई. जिसकी जितनी भी प्रसंशा की जय कम है. वही बांसडीह उप डाक घर के रवैये से ग्राहक काफी नाराज दिखे. क्षेत्र की ग्राहक मंजू देवी, लीलावती, गंगजली देवी, दिनेश वर्मा आदि ने बताया कि वहां अभी तक नोट बदलना तो दूर एमआईएस का हर महीने मिलने वाला पेंशन तक नहीं मिल रहा  है. रोज जाने पर बस यही कहा बताया जा रहा है कि आएगा तो मिलेगा. कब आयेगा कोई बताने वाला नही है. वहीं दो दिनों तक लिंक फेल रहा, जिससे पैसा भी जमा नहीं हुआ. इस डाक घर के कर्मचारियों के रवैये से ग्राहक काफी नाराज है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’