
बांसडीह (बलिया)। बांसडीह नगर पंचायत में व्याप्त समस्याओं को लेकर आज युवा कांग्रेस कार्यकता एवं स्थानीय नागरिकों ने युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा इकाई अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित पत्रक तहसीलदार बांसडीह लालबाबू दूबे को सौंपा. साथ ही चेतावनी दी कि समस्याओं का समाधान नगर पंचायत प्रशासन द्वारा एक सप्ताह के भीतर नहीं कराया गया तो 27 अप्रैल को बांसडीह कचहरी चौराहे पर “जनाक्रोश धरना” दिया जाएगा.
जिलाधिकारी को सौपे गए पत्रक में नगर पंचायत का कार्यालय ब्लाक परिसर में ले जाने जो पूर्ण रूप से गलत है. साथ ही राशन कार्ड में भारी भेदभाव करने के साथ ही पात्रों को राशन कार्ड से वंचित करना एवं नगर पंचायत में अब तक वरासत कार्य हेतु खसरा का नगर पंचायत द्वारा इंतजाम न करना शामिल है.
प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि वर्तमान समय में नगर पंचायत की जनता समस्याओं से लड़ रही है, लेकिन पद पर बैठे जिम्मेदार लोग समस्याओं के समाधान के प्रति गम्भीर नहीं है, जिसको लेकर जनता में आक्रोश है. इन समस्याओ को लेकर 25 अप्रैल को बांसडीह कचहरी चौराहे पर “जनआक्रोश धरना” का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर विनोद तिवारी, रामजी गोड़, शमशुल हक अंसारी, अवनीश पाण्डेय, अमित यादव, मूनजी कुमार, धनजी मिश्रा, अवनीश सिंह, पिंटू सिंह, बृजेश भारती, अनूप गुप्ता सहित आदि उपस्थित रहे