![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत में होने वाले निकाय चुनाव व चेहल्लुम को लेकर पुलिस चौकी सिकंदरपुर में पीस कमेटी की बैठक हुई. बैठक को सम्बोधित करते हुये उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव ने बताया की चुनाव को लेकर धारा 144 लागू है. जिसके तहत किसी प्रकार के वाद विवाद कस्बे में नहीं होना चाहिए. अगर कोई भी अराजक तत्व कस्बे के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, तो प्रशासन उसके साथ सख्ती से पेश आएगा, और उनके खिलाफ गुंडा एक्ट तथा मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. अगर किसी व्यक्ति को कहीं से भी किसी प्रकार की गोपनीय सूचना प्राप्त होती है, तो पुलिस को बता सकता है. उसके नाम को गोपनीय रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि चेहल्लुम के ताजिये में तलवार व भाले नही निकलेंगे. अगर दिखाई दिया तो समन्धित के खिलाफ एनएसए तक कि करवाई की जाएगी. क्षेत्राधिकारी त्र्यंबकनाथ दूबे ने कहा कि धारा 144 का शत प्रतिशत पालन किया जाएगा. आचार संहिता के उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान थानाध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी, चौकी इंचार्ज देवेंद्र नाथ दुबे, प्रयाग चौहान, भीष्म यादव, अंजनी यादव, गणेश सोनी, प्रमोद गुप्ता, खुर्शीद आलम, कमलेश गुप्ता, चुन्नीलाल गुप्ता, लाल बचन शर्मा, मिठाईलाल राजभर, जावेद जी, रजनीश राय, बैजनाथ पाण्डेय, तनवीर अहमद, राजू तुरहा, एनुलहक, आकाश तिवारी, ओपी गुप्ता, शमीम अहमद ,फैज अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे.