सिकन्दरपुर. गेहूं क्रय केंद्रों के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को क्षेत्र के नवानगर, बढामाफी, चड़वा बरवा, एकईल, इसारपीठापट्टी, देवकली, भांटी गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
एसडीएम ने क्रय केंद्र प्रभारियों और सचिवों को चेताया कि हर एक दिन के लिए निर्धारित मात्रा 350 कुंतल तय की गई है, अगर उससे कम की खरीद हुई तो सभी के खिलाफ कठोरतम करवाई की जाएगी। प्रभारियों से कहा कि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका खास ध्यान रखा जाए।
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट )