बलिया। बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त ने मंगलवार को लोक संवाद का प्रारम्भ स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम शहीद मंगल पाण्डेय के पैतृक गांव नगवा से किया. नगवा पहुंचने पर लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.
मध्य नगवा स्थित आदि ब्रह्म के स्थान पर आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में सांसद मस्त ने कहा कि प्रथम शहीद मंगल पाण्डेय के इतिहास को मैं कभी कलंकित नहीं होने दूंगा. इस वीर ने अंग्रेजों के खिलाफ बगावत कर राष्ट्रवाद के आंदोलन को बढ़ावा दिया. इस शहीद की पवित्र धरती को मैं प्रणाम करते हुए नये भारत के निर्माण में सहयोग का मैं विशेषकर युवाओं का आहवान करता हूं. शहीद की इस धरती पर बैठी पंचायत ने नरेन्द्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने का प्रस्ताव हाथ उठाकर पारित किया गया. किसानों के साथ कृषि मजदूरों, ठेला खोमचो वालों को भी पेंशन का आश्वासन दिया.
विशिष्ठ अतिथि नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल ने कहा कि बलियावासियों का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री के सलाहकार किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मस्त को भाजपा ने बलिया से प्रत्याशी बनाया है. केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को उन्होंने विस्तार से बताया. मोदीजी को पीएम बनाने के लिए मस्त को विजयी बनाने की अपील की.
स्वागत लालबिहारी ओझा, भुनेश्वर गिरि, महावीर पाठक, तारकेश्वर पाठक, सूर्यनारायण पाठक, जवाहर पाठक, पारसनाथ पाठक, इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रवि राय, प्रमोद पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, प विमल पाठक, घनश्याम पाण्डेय, जयराम सिंह, कृष्ण कुमार पाठक, लालजी पाठक, गायक राजेश पाठक, वशिष्ठदत्त पाण्डेय ने किया. संचालन जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक ने किया.