वर्तमान मंत्री के भ्रष्टाचार के सबूत मेरे पास हैं अगर सरकार बनी तो मंत्री एक साल के अंदर जेल में होंगे- अंबिका चौधरी

नरहीं. चितबड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मापुर चट्टी पर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र की सरकार मे चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है सरकार में झूठ व तस्करी चरम सीमा पर है. माफिया, पुलिस प्रशासन सरकार की जी हजूरी में लगी हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में समाजवादी सरकार अगर बनी तो 300 यूनिट बिजली बिल माफ समान शिक्षा नीति गरीबों का इलाज फ्री में कराया जाएगा. कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सरकार में प्रदेश सारे विकास कार्य अधूरे पड़े हैं. उन्हें सरकार बनने पर तत्काल प्रभाव से विकास करायें जायेंगे.

कड़ाके की ठंड में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी उतारेंगे. पश्चिम से लेकर पूरब तक इस चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा. सबसे बड़ा झूठा अगर कोई है तो उसका नाम नरेंद्र मोदी और दूसरा झूठा योगी आदित्यनाथ को बताया.

पहले मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर को कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने गदा देकर सम्मानित किया साथ में चांदी का मुकुट पहनाकर उमेश सोनी ने ओमप्रकाश राजभर का स्वागत किया वक्ता की कड़ी में अशोक यादव बंशीधर यादव प्रमुख प्रतिनिधि सपा जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव सुनील सिंह, आदि ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. संग्राम यादव ने कहा कि सरकार बनी तो बलिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने कहा कि वर्तमान मंत्री ने हर गांव में फूट डालो और राज करो की नीति पैदा की हैं. इनके भ्रष्टाचार के सबूत मेरे पास है अगर सरकार बनी तो वर्तमान मंत्री एक साल के अंदर जेल में होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुग्रीम राजभर ने की. संचालन सुग्रीव यादव ने किया.

(नरहीं संवाददाता विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE