कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिये किसी भी स्तर पर जा सकता हूँ: ओमप्रकाश राजभर

​सिकंदरपुर (बलिया)। भासपा अपने कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगी. कार्यकर्ता हमारी पूंजी हैं. जिनके सम्मान की रक्षा हेतु मैं किसी भी स्तर पर जा सकता हूं. यह विचार है भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के हैं. वह स्थानीय गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में पार्टी द्वारा अपने स्वागत हेतु आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. समारोह में कार्यकर्ताओं ने उन्हें चांदी का मुकुट व माला पहनाकर स्वागत किया. कहा कि जिस मकसद को लेकर पार्टी का गठन हुआ था. वह धीरे-धीरे पूरे हो रहे हैं. उक्त उद्देश्य ने आज जन आंदोलन का रुप ले लिया है. अपने एक एक एजेंडे पर पार्टी सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. बताया कि विकलांग विभाग का नाम बदलकर दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग कर दिया गया है. साथ ही दिव्यांगों को मिलने वाली धनराशि को 300 से बढ़ाकर ₹500 कर दिया गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुछ गड़बड़ियां हो गई है. वर्तमान सरकार में सपा के लोगों का ही काम हो रहा है. इसकी शिकायत मुझे मिल रही है.  मैं मुख्यमंत्री से चलकर शिकायत करुंगा. राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने आभार व्यक्त करते हुए पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर 5 नवंबर को लखनऊ पहुंचने की कार्यकर्ताओं से अपील किया. प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र, सुनील सिंह, विनोद तिवारी, श्रीनिवास राजभर, पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी, जितेंद्र गुप्ता, मुन्ना चौहान, बड़े लाल आदि  ने अपने विचार रखे. अध्यक्षता सुखदेव राजभर व संचालन रजनीश श्रीवास्तव ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’