झोपड़ी में लगी आग, समान हुआ राख

सिकंदरपुर, बलिया. स्थानीय तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत पकड़ी थाना क्षेत्र के जेठवार गांव में गुरुवार की देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग में एक रिहायशी झोपड़ी, दस बकरियां व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 12 बजे जेठवार गांव निवासी राम बच्चन राम के रिहायशी झोपड़ी में अचानक आग लग गई. आग लगने के समय परिवार के सभी सदस्य झोपड़ी में सो रहे थें. आग ने जब विकराल रूप पकड़ा तब उनको आग लगने की जानकारी हुई तथा वो झोपड़ी से निकलकर शोर मचाने लगे, जिससे अगल बगल के लोग जमा हो गए. इस दौरान आग नें अपना विकराल रूप पकड़ लिया। आग लगने से रिहायशी झोपड़ी में बधी 10 बकरियां भी जलकर खाक हो गई. घर गृहस्ती व खाने पीने का सामान भी जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. आग लगने की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल पवन पांडे नें नुकसान का आकलन किया तथा रामबचन को क्षतिपूर्ति दिलाने का भी भरोसा दिलाया. रिहायशी झोपड़ी जलने से रामबचन का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हैं.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’