सिसवार चट्टी पर झोपड़ी जल कर राख

रसड़ा (बलिया)| क्षेत्र के सिसवार चट्टी पर शनिवार की सायं 7 बजे चूल्हे की चिंगारी से एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग गयी. इस हादसे में झोपड़ी में रखे दस हजार नगदी समेत पन्द्रह हजार के समान जल कर राख हो गया.

इन्हें भी पढ़ें –

राकेश बासफोर पुत्र नन्द लाल बासफोर सिसवार चट्टी पर एक झोपड़ी में सपरिवार रहते थे. शाम को उसकी पुत्री खाना बना रही थी. इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी मड़ई को छू गयी. कुछ समझ पाते तब तक झोपडी जल कर राख हो गयी. झोपडी में ठेला खरीदने के लिए रखे दस हजार नगदी समेत अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत सभी समान जल कर राख हो गया. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिताने के लिए विवश है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’