रसड़ा (बलिया)| क्षेत्र के सिसवार चट्टी पर शनिवार की सायं 7 बजे चूल्हे की चिंगारी से एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग गयी. इस हादसे में झोपड़ी में रखे दस हजार नगदी समेत पन्द्रह हजार के समान जल कर राख हो गया.
इन्हें भी पढ़ें –
- कटहल नाला फाटक बंद, अब बलिया शहर में भी आफत
- भाजपा अध्यक्ष के स्वागत के दौरान मंच पर भिड़े भाजपाई
- बाढ़ में बह गई मासूम, किशोरी को सांप ने डंसा
- सारंगपुर में बीएसटी बंधे को बचाने में कटी रात
- बाढ़ चौकी – 4 पत्ता क्रोसिन और 300 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर
राकेश बासफोर पुत्र नन्द लाल बासफोर सिसवार चट्टी पर एक झोपड़ी में सपरिवार रहते थे. शाम को उसकी पुत्री खाना बना रही थी. इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी मड़ई को छू गयी. कुछ समझ पाते तब तक झोपडी जल कर राख हो गयी. झोपडी में ठेला खरीदने के लिए रखे दस हजार नगदी समेत अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत सभी समान जल कर राख हो गया. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिताने के लिए विवश है.