बांसडीह(बलिया)। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव में शनिवार को खाना बनाते समय ढिबरी से लगी आग से बिंदू 23 वर्ष झुलस गई. इसे बचाने में उसका पति तेजबहादुर बिंद 25 भी झुलस गया. परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. परिजनों ने बताया की दोपहर में पति तेजबहादुर के लिए मछली बना रही थी. इसी दौरान चूल्हे के पास रखी ढिबरी से साड़ी में आग पकड़ लिया. देखते ही देखते आग पूरी तरह चपेट में ले लिया. आग बुझाने के दौरान पति तेजबहादुर के हाथ झुलस गया. चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के आए लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया.