सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के ज्ञान कुंज एकेडमी बंशीबाजार में नए सत्र में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें कक्षा LKG से 11वीं तक के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया.
परीक्षा के दौरान विद्यालय परिसर में अभिभावकों की काफी भीड़ रही. प्रधानाचार्य सुधा पांडेय ने बताया की परीक्षा में पारदर्शिता हेतु परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट उपलब्ध कराया गया था. छात्रों की वांछित कक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे, जिनका सही विकल्प उपलब्ध सीट में लिखना था. प्रबंधक देवेंद्रनाथ सिंह ने बताया कि प्रत्येक कक्षा में छात्रों के निर्धारित संख्या के सापेक्ष ही प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा. परीक्षा के सफल संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में शिक्षक व कर्मचारी लगाए गए थे. परीक्षा नियंत्रक शीला सिंह ने बताया कि परीक्षा में कुल 657 बच्चों का पंजीकरण कराया गया था, जिसमें से 635 ने भाग लिया. प्रवेश 29 मार्च से लिया जाएगा. इस मौके पर नीरज उपाध्याय, दीपक तिवारी, प्रियंका तिवारी, दिलीप, आरपी, लक्ष्मण, शीबानाज आदि का सहयोग प्रशंसनीय रहा.