प्रयागराज। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत पर पूरा देश दुःखी है. पूरा देश रो रहा है.पूरे देश में जगह जगह पर अलग अलग तरीके से लोगों ने शहीदों को श्रद्धान्जलि दिया. कहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे तो कहीं शहीद अमर रहें के साथ साथ भारत माता कि जय के नारे लगे.उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित टीम रायल पंडित के लीडर सुशान्त कुमार पाण्डेय और साथी अविनाश पाण्डेय एवं वेद प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व मे यूएमएस कोचिंग संस्था के विद्यार्थियों के साथ प्रयाग के यमुना नदी के किनारे शहीदों को कैंडिल व पुष्प के साथ नम आखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया.
इस मौके पर पार्थ पाण्डेय, सूरज केशरवानी, अमित, शिवांकित, शशांक, सचिन, मोहित, भोले पाठक एवं सैकड़ो युवा रहे.