मानवाधिकार दिवस पर निकाला कैंडिल मार्च

बलिया। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर लोक स्वांतर्त्य संगठन (पीयूसीएल) की ओर से कैंडिल मार्च निकला गया. कैंडिल मार्च रेलवे स्टेशन से निकालते हुए शहर भ्रमण के पश्चात पुनः स्टेशन पर आकर समाप्त हो गया. इस दौरान वक्ताओं ने मानवाधिकार पर बढ़ते खतरे के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कानून के शासन को बहाल करने पर बल दिया.

वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मानवाधिकारों व नागरिक अधिकारों के प्रति सचेत व जागरूक होने की जरूरत है. कैंडिल मार्च में मानवाधिकार पर हमला बंद करो, शिक्षा और स्वास्थ्य का निजीकरण बंद करों, किसानों की आत्महत्या बंद करों आदि नारों का उद्घोष करते हुए अधिवक्ता, शिक्षक, छात्र, नौजवान, पत्रकार, व्यापारी चल रहे थे. इस मौके पर अधिवक्ता रणजीत सिंह, जेपी सिंह, रामकृष्ण यादव, ओपी सिन्हा, असगर अली, पंकज राय, तेज नारायण, रणविजय सिंह, फिरोज खान, विवेक सिंह, अनिल सिंह, अमरनाथ यादव आदि मौजूद थे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’