देवी मंदिरों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रसड़ा(बलिया)। चैत्र नवरात्र के षष्ठी तिथि के दिन गुरुवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध सभी देवी मंदिरों पर महिला पुरूषों बच्चे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने मॉ के चरणों में नारियल, चुनरी, मेवा, मिष्ठान आदि अर्पण कर सुख समृद्धि की कामना की.

इस दौरान श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा क्षेत्र देवीमय बना रहा. वही प्राचीन देवी मंदिर उचेड़ा की मॉ चण्डी भवानी, नीब्बू कबीरपुर की मनइच्छापूर्णा देवी (काली मंदिर), ब्रह्माईन सती व कोटवारी मार्ग माँ काली मन्दिर नगर के ठाकुरबाड़ी, ब्रह्मस्थान, स्टेशन रोड के शिवमगली स्थित मॉ दुर्गा मंदिर, मॉ काली मंदिर सहित अमहर, अजरा आदि गांवों में स्थित मां देवी मंदिरों में स्थापित मॉ की प्रतिमाओं को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है.
वही नीब्बू कबीरपुर की मॉ काली मंदिर व उचेड़ा की मॉ चण्डी भवानी मंदिर पर दुर्गा सप्तसती का पाठ, मानस पाठ का आयोजन चल रहा है. जिसमे हजारों श्रद्धलुओं की भीड़ उमड़ रही है. नीबू कबीरपुर मनईच्छामांकाली मन्दिर उच्चेडा स्थित मां चण्डी भवानी मन्दिर की कई किदवन्तियां कथानक बिख्यात है. मां अपने भक्तों स्वप्न दिखाकर स्वयं प्रकट हुई और जो भी श्रद्धापूर्ण याद करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होता है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE