भीमपुरा में विशाल भंडारे का आयोजन

नगरा,बलिया. भीमपुरा क्षेत्र के उधरन बाजार स्थित सिंह वाहिनी नव दुर्गा माता मंदिर की 21वीं वर्षगांठ पर बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में लगभग एक हजार बच्चों को बालभोज कराया गया।

 

उधरन बाजार में वर्ष 2,000 मे मन्दिर का निर्माण कर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। मन्दिर निर्माण के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से हर वर्ष 17 फरवरी को बाल भोज का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 16 फरवरी को डॉ विद्या भूषण मिश्र के नेतृत्व में कीर्तन का शुभारम्भ हुआ, जिसकी पूर्णाहुति पूजन-हवन के साथ बुधवार को की गई। इसके बाद नवसप्त दुर्गा पाठ भी सम्पन्न हुआ।

 

दोपहर में विशाल भंडारे के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें कई गांवों के श्रद्धालु जनों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’