
सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर पुलिस ने क्षेत्र के हरदिया गांव में स्थित एक ईंट भट्ठा पर गुरुवार को देर शाम छापा मारकर शराब व उसे बनाने के उपकरण बरामद किया है. साथ ही इस संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि हरदियां में केशव वर्मा के ईट भट्ठा पर शराब बनाया जा रहा है. सूचना मिलते ही उन्होंने सिकंदर यादव, ओम प्रकाश राय, कमलेश यादव, रवि सिंह आदि सिपाहियों के साथ ईट भट्ठा पर छापा मारा. पुलिस का छापा पड़ते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे. जिनमें से रामअशीष राजभर व श्रीप्रकाश को सिपाहियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. बाद में भट्ठे की तलाशी लेने पर वहां से 170 लीटर शराब के साथ ही गुड़, नौसादर, नमक, यूरिया आदि बरामद हुआ. साथ ही वहां मौजूद भट्ठी को पुलिस ने नष्ट कर दिया.