NH-31 में फैले गड्ढों से मार्ग पर लगते हैं घंटों जाम

मूसलाधार बारिश ने बैरिया कस्बे के बीच से गुजरने वाले NH-31 की बदहाली को सामने ला दिया है. सड़क निर्माण और रखरखाव की सच्चाई को सामने ला दिया है. सड़क के एक किलोमीटर के दायरे में तकरीबन 37 गड्ढे पड़ गये हैं. इस रास्ते से अनेक छोटे से बड़े वाहन गुजरते हैं. कई बार गड्ढों में फंस भी जाते है. इस स्थिति में मार्ग पर घंटों जाम लग जाता है. इससे लोगों को आये दिन काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’