नगरा, बलिया. बेल्थरारोड विधायक धनंजय कन्नोजिया ने अपने गोद लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा का बुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डाक्टर की तैनाती, बेड, ऑक्सीजन कंसट्रेटर,बाउंड्री एवं नगरा बाजार में अवैध पैथालॉजी तथा अस्पतालों की भरमार की बात उठी.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो डाक्टरों के इस्तीफे के बाद मरीजों का यहां आना बन्द हो गया जिससे अस्पताल परिसर वीरान सा हो गया है. इसे गोद लेने के बाद विधायक ने सीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, बीडीओ नगरा के साथ निरीक्षण किया.
नगरा सीएचसी को 30 बेड का बताया जाता है लेकिन यहां बेड उपलब्ध नहीं है. वहीं अस्पताल की वायरिंग अराजक तत्वों ने तहस नहस कर दिया है. निरीक्षण के दौरान विधायक ने सीएमओ से चिकित्सक की तैनाती की मांग की. सीएमओ ने डाक्टर की कमी का हवाला देते हुए एक डाक्टर की तैनाती व तत्काल वायरिंग कराने का आश्वासन दिया. कहा कि बेड के लिए शासन को लिखा गया है, जल्द ही आ जाएगा.
धनंजय कन्नोजिया ने अपनी विधायक निधि से पांच ऑक्सीजन कंसट्रेटर, अस्पताल की चारदीवारी एवं आरओ प्लांट लगाने का आश्वासन दिया. इस दौरान विधायक एवं सीएमओ ने अस्पताल के वैक्सीनेशन केंद्र का भी निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की.
इस मौके पर नगरा बाजार में अवैध अस्पताल व पैथालॉजी का मामला भी उठा. जिसपर सीएमओ ने कार्यवाही का आश्वासन दिया. निरीक्षण के बाद विधायक एवं सीएमओ ने फलदार पौधे का रोपण किया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ टीएन यादव, बीडीओ प्रवीणजीत, फार्मासिस्ट गुलाब, शशि प्रकाश तिवारी, प्रेम प्रकाश यादव बहुगुणा आदि मौजूद रहे.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)