गाजीपुर में व्यय प्रेक्षकों ने कसी मातहतों की नकेल

गाजीपुर। चुनाव के मद्देनजर शनिवार को व्‍यय प्रेक्षक मृत्‍युंजय बर्नवाल और नरेश अग्रवाल ने क्षेत्र में लगाए गए सभी जांच टीमों की बैठक की. बैठक में हिदायत दिया गया कि किसी भी प्रकार कि आपत्‍तिजनक सामग्री प्रचार प्रसार में प्रयोग न हो. अगर कहीं ऐसी सूचना मिलती है तो तत्‍काल वहां पहुंच कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

साथ ही प्रत्‍याशियों की हर हरकत पर बारीकी से नजर रखी जाए. निर्वाचन से संबंधित कंट्रोल रूम को कोई सूचना मिलती है तो तुरंन्‍त जांच टीमों को इसकी सूचना दी जाए. प्रत्‍याशियों द्वारा छपाए गए प्रचार समाग्री पर मुद्रक का नाम, संख्‍या और मोबाइल नंबर अवश्‍य अंकित हो. कोई मतदाताओं को प्रलोभन देने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्‍चित हो. साथ ही प्रत्‍याशियों को अवगत कराया जाए कि इस हालात में उन्‍हें एक वर्ष की कैद हो सकती है. नकदी पकड़े जाने की स्‍थिति में उसके संबंध में आयकर विभाग को सूचित किया जाए और उसकी वीडियोग्राफी भी हो. उचित कागजात दिखाने पर उसे छोड़ दिया जाय. चेकिंग के दौरान जांच टीम शालीनता बरते. किसी भी प्रकार की कोई अभ्रद्रता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’