गड़वार. ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि इस बार होली का त्यौहार 19 मार्च को मनाया जाएगा क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में आजमगढ़ मंडल प्रभारी ओम प्रकाश पांडे के आवास पर विप्र बंधुओं से मुलाकात करते हुए. उन्होंने कहा कि शास्त्र के अनुसार इस बार होलिका दहन 17 मार्च रात्रि में 12:57 बजे के बाद है. इस कारण होली 19 मार्च को पड़ रही है. उन्होंने सभी से अपील की तथा जिला प्रशासन से मांग है कि बलिया जनपद में होली का अवकाश एवं होली मनाने के संबंध में दिशानिर्देश 19 मार्च को जारी किया जाए उन्होंने बताया कि संगठन का सदस्यता अभियान चल रहा है.
पूरे प्रदेश स्तर पर जिस का समापन अक्षय तृतीया परशुराम जयंती के दिन भव्य कार्यक्रम के रूप में किया जाएगा उन्होंने ब्राह्मण बंधुओं से अपील की है कि आप अधिक से अधिक संख्या में संगठन के सदस्य बने. इस अवसर पर ओम प्रकाश पांडे, सरोज दुबे, मनीष दुबे, रामेश्वर तिवारी, धनजी पांडे, वेद प्रकाश पांडे, द्वारिका दुबे, मनीष पांडे, सुधीर पांडे, अजय मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे.
(गड़वार संवाददाता ओम प्रकाश पांडे की रिपोर्ट)