शान्तिपूर्ण माहौल में होली मनाने का बना मसौदा

बैरिया (बलिया)। उपजिलाधिकारी राधेश्याम पाठक की अध्यक्षता में बुधवार को बैरिया थाना परिसर में आयोजित शांति सुरक्षा समिति की बैठक में एक ही दिन होली व जुम्मे का नमाज को शांतिपूर्वक मनाने का आग्रह दोनों समुदाय के लोगों से प्रशासनिक अधिकारियों ने किया. साथ ही इस बैठक में बताया गया कि डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. वहीं लोगों को सलाह दिया गया कि किसी पर भी जबरन रंग-गुलाल न लगाया जाय. अन्यथा की स्थिति में शिकायत पर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
उक्त बैठक में सीओ उमेश यादव, एसओ गगनराज सिंह, सुरेमनपुर के चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंटन वर्मा, ग्राम प्रधान अमर देव यादव, शुभम सिंह, विजयकांत पांडेय, बच्चा यादव, हरेराम यादव, कृष्णा यादव, अल्पसंख्क समुदाय से डा. वाहिद अली के अलावा व्यापारी नेता जितेंद्र सर्राफ, रवि सोनी, प्रेम चंद्र सर्राफ, देश दीपक सिंह व निशांत मिश्र सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए और होली व जुम्मे के नमाज पर शांति बनाए रखने की बात कही. थानाध्यक्ष गगन राज सिंह ने शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों को अधिकारियों का मोबाइल नंबर नोट कराया और कहा कि किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत दें, कठोरतम कार्रवाई होगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’