बैरिया(बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत बैरिया गांव में शनिवार शाम साढे छः बजे के लगभग अपने घर पश्चिम टोला से बाजार आ रहे एक 18 वर्षीय युवक रोहित वर्मा पुत्र दयाशंकर वर्मा को रास्ते पर पीछे से हमला कर अज्ञात हमलावरों ने चाकू मार दिया. स्थानीय लोगों द्वारा घायल को आनन फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया गया. युवक को पेट और सीने मे चाकू लगा है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. समाचार भेजे जाने तक घटना के कारण का पता नही लग पाया है.