बेल्थरारोड: चैत्र नवरात्र में ऐतिहासिक मेले का आयोजन

बेल्थरारोड, बलिया. बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के सोनाडीह स्थिति गांव में मां भागेश्वरी परमेश्वरी का मंदिर है जहां हर साल चैत्र नवरात्र में ऐतिहासिक मेला का आयोजन :किया जाता है लेकिन 2 वर्षों से कोरोना काल को देखते हुए मेला का आयोजन नहीं किया जाता था. इस साल मेला का आयोजन किया गया है.

इस मेले को देखने के लिए और मां के पूजा अर्चना प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालु बहुत ही दूर दूर से आते रहते हैं. चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन शनिवार को माता के दरबार में भक्तों का भारी ताता लगा रहा. भक्त माता को फल फूल प्रसाद चुनरी चढ़ा के माता को प्रसन्न करने में लगे रहे. श्क्षरद्धालुओं का मानना है कि मां के दरबार में जो सच्चे दिल से माथा टेक है उनकी मनोकामना माता हमेशा ही पूरी करती रहती हैं. इसी आस्था एवं विश्वास के प्रति लोग यहां माता के दरबार में बहुत ही दूर दराज से आते हैं और मां के पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं कोविड-19 के कारण दो साल तक यहां मेला का आयोजन नहीं किया गया.  इस
साल भव्य मेले का आयोजन किया गया है. मेले में मौत का कुआं चरखी सर्कस तमाम प्रकार के बच्चों व मेला में आने वाले लोगों के लिये मनोरंजन चीजें उपलब्ध हैं.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’