![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकंदरपुर(बलिया)। नगर के मोहल्ला बाडढा मुड़ियापुर स्थित चहार ज़र्ब हासिम शाहदाता का उर्सेपाक बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया.
बुधवार को सिकन्दरपुर में ऐतिहासिक दाता साहब का सालाना उर्स मनाया गया. बुधवार की सुबह 9 बजे दाता साहब का कुल शरीफ तथा मिलाद हुआ. जिसमे नगर के ओलेमा व शायरों नें कुरान शरीफ की तिलावत व नातिया कलाम पेश किया .
कुल शरीफ के मौके पर पूरे नगर के हर मोहल्लों से अक़ीदतमन्दो ने हाज़री लगाई तथा घर का बना हुवा शिरनी व तबर्रुक फातिहा कराया, गागर भी चढ़ाए गए. दाता साहब के सहन में अकीदतमंदों ने भी दर्जनों की संख्या में डेग फातिहा कराया तथा कुल शरीफ में हजारों की संख्या में आए अकीदतमंदों में तक्सीम करवाया.
इस बार उर्स के मौके पर लगे मेले में हर प्रकार की मिठाइयों की दुकान लगाई गई थी. खास करके जौनपुर का मशहूर हलवा और पूरी लोगों को बेहद पसंद आया. लोगों ने जमकर जौनपुरी हलवा पुरी का लुत्फ उठाया तथा घर भी लेकर गए. बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए थे. पूरा मैदान बच्चों के खेल कूद के सामानों से भरा पड़ा था.
रात को ईशा की नमाज के बाद दाता साहब के मजार पर चादर पोशी की गई. उसके तुरंत बाद सैयद शाह वली कादरी के सहन में दूर दूर से आए लोगों को गुददड़ शरीफ का जियारत कराया गया.
पूरे मेले के दौरान शाम से ही कमेटियों द्वारा अलाव और काफी चाय की व्यवस्था भी की गई थी. जिससे कि बाहर से आए हुए लोगों को ठंड का एहसास कम हो.