

रेवती/दुबहड़ (बलिया)। रेवती क्षेत्र के गायघाट और दुबहड़ के नगवां गांव के अलावा त्रिकालपुर एवं डुमरियां में आरएसएस का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम संपन्न हुआ.
रेवती प्रतिनिधि के मुताबिक शनिवार को गायघाट स्थित गुलबदन शिक्षण संस्थान प्रांगण में आरएसएस का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम संपन्न हुआ. खण्ड कार्यवाह सीताराम मिश्र ने संघ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ ने भगवा ध्वज को ही गुरु माना है. जिसका प्रत्येक वर्ष पूजन किया जाता है. आरएसएस केवल देश के भविष्य को संवारने के लिए कार्य करता है और सबको एक सूत्र में पिरोकर चलना चाहता है. संघ आपसी सद्भावना का प्रतीक है. हम अपने कार्य में विश्वास रखते है.
इससे पूर्व आरएसएस सदस्यों एवं उपस्थित जनों द्वारा गुरू रूपी ध्वज को प्रतिस्थापित कर विधिवत पूजन किया गया. इसी क्रम में त्रिकालपुर एवं डुमरियां स्थित आदर्श शिक्षा निकेतन के प्रांगण में गुरुदक्षिणा कीर्यक्रम सम्पन्न हुआ. मण्डल अध्यक्ष कौशल सिंह, राकेश पाण्डेय, वेद प्रकाश तिवारी, अर्जुन चौहान, सत्येन्द्र सिंह, अमित पटेल, सुनील ओझा, गिरिजा शंकर, चित्तू पाण्डेय, शान्ति पाण्डेय तथा समस्त विद्यालय परिवार और विद्यार्थीगण उपस्थित रहें.

दुबहड़ प्रतिनिधि के मुताबिक नगवां स्थित शहीद मंगल पांडेय स्मारक पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड कार्यवाहक सौरभ जी के तत्वावधान में एवं जिला पंचायत सदस्य चन्द्र प्रकाश पाठक के सौजन्य से शुक्रवार की देर शाम गुरु दक्षिणा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. प्रांत प्रचारक मुकेश जी ने गुरु दक्षिणा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू धर्म सबसे पुराना एवं विश्व का सबसे नम्र तथा उदार धर्म है. यह मानवता की बात सोचते हुए विश्व कल्याण के लिए तत्पर रहता है. हिन्दू धर्म के लोग कभी भी आततायी नहीं होते एवं देश तथा राष्ट्र के विरुद्ध कोई भी कार्य नहीं कर सकते. अपने बौद्धिक संबोधन में उन्होंने राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ द्वारा राष्ट्र के महती भूमिका पर प्रकाश डाला. इस मौके पर मुकेश जी ने पौधरोपण भी किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य रवि राय, प्राचार्य डॉ.चन्द्रा, रोहित पाठक, छोटू पाठक, नीतेश पाठक आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता प्रधान संघ के मडंल अध्यक्ष विमल पाठक ने किया.