हिन्दू जागरण मंच ने किया समारोह कर किया सुनीता का अभिनंदन

बलिया। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हिन्दू जागरण मंच विरांगना वाहिनी की जिलाध्यक्ष सुश्री सुनीता पाठक का विद्या वाचस्पती सम्मान से पुरस्कृत होने के बाद अभिनंदन समारोह किया. टाउन हाल के कांफ्रेस हाल में आयोजित अभिनंदन समारोह में कार्यक्रम के आयोजक मंगलदेव चौबे ने कहा कि भारत का अस्तित्व नारी के सम्मान और संस्कृति के रक्षण में ही है.

श्री चौबे ने कहा कि सुनीता पाठक ने बलिया और हिन्दू जागरण मंच दोनों का मान बढ़ाया है. मुख्यवक्ता हरेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि लक्ष्य को पाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति होना जरूरी है. सुनीता पाठक ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को बिना धैर्य के नहीं पाया जा सकता है, और आलोचनाएं इसमें शक्ति का काम करती है. कार्यक्रम में हरेन्द्र नाथ मिश्र, सुनील पाण्डेय, अम्बादत्त पाण्डेय, कृष्णा जी, शम्भू जी, मनोज चैबे, जयप्रकाश, सौमित्र पाण्डेय, संजीव उपाध्याय, काव्यांश, राजू पटेल, जितेन्द्र ठाकुर, मुकेश साहनी, राजेश गुप्त, पूजा पाण्डेय, गीता सिंह, शालू पाण्डेय, नीलम मद्धेशिया, गोपाल जी, पवन जी आदि रहे. अध्यक्षता मंगलदेव चौबे व संचालन जिला महामंत्री अम्बादत्त पाण्डेय ने किया.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’