भाषा, शैली और व्याकरण से समृद्ध है हिंदी

Hindi is rich in language, style and grammar
भाषा, शैली और व्याकरण से समृद्ध है हिंदी
हिंदी दिवस पर वक्ताओं ने दिए विचार

सिकन्दरपुर, बलिया. हिन्दी दिवस पर स्थानीय नूरजहाँ मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कालेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के मैनेजिंग इंचार्ज नजरूलबारी व प्रधानाचार्य सन्तोष शर्मा सहित कई प्राध्यापकों व छात्रों ने हिस्सा लिया. संगोष्ठी में शिक्षकों व छात्रों ने हिन्दी को लेकर अपने विचार व्यक्त किए.

वक्ताओं ने कहा कि आज हमलोग अपने बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा देने पर जोर दे रहे हैं. शुरुआती दिनों से ही अपने बच्चों को ज्यादातर लोग अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाना शुरू कर देते हैं जबकि अपने देश में हिन्दी का एक विशेष महत्व है. अपना जीवन सजाने और संवारने में हिन्दी का अहम योगदान है.

दुनिया की सभी भाषाओं का ज्ञान प्राप्त कर हम आर्थिक रुप से संपन्न हो सकते हैं, लेकिन समाज को जोड़ने की असली संपन्नता हमें हिन्दी की जानकारी से ही मिल पाएगी. गजेंद्र बहादुर यादव, एहसानुल्लाह, सनाउल्लाह, रेयाज, सैफ, गौहर, शलीकुन निशा, अनिल यादव, साफिया आदि मौजूद रहे.

  • संतोष शर्मा की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE