बलिया। बुधवार को हनुमानगंज विकासखंड के गांव देवकली में स्थापित विजया बैंक ने अपने स्थापना दिवस को हिंदी दिवस समारोह के रूप में मनाया.
इसे भी पढ़ें- बाढ़ शरणालय बने रहने से पठन पाठन में बाधा
इस मौके पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक मुकुल कुमार ने कहा कि हिंदी की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. हिंदी भाषा के महत्व को स्थापित करते हुए उन्होंने कहा कि इस भाषा को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षण संस्थाओं को ध्यान देना आवश्यक है. वक्ताओं ने बैंक के स्टाफ से आग्रह किया कि बैंक के दैनिक कार्यों में हिंदी का प्रयोग अधिक से अधिक करें, जिससे बैंक ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. गोष्ठी को संबोधित करने वालों में राजेंद्र राय, विनोद तिवारी, कमल किशोर राय, डीएन राय, सुभाष सिंह, प्रेम राय, सुरेंद्र शुक्ला शामिल रहे. गोष्ठी में बैंक के सैकड़ों ग्राहक शामिल हुए. संचालन जनपद के वरिष्ठ कवि एवं पत्रकार सत्य नारायण राय ने किया. सहायक शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें – आज भी यहां झूठ बोलने की हिम्मत कोई नहीं करता