

सिकंदरपुर(बलिया)। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे भारतवर्ष मे चलाए जा रहे ‘कमल संदेश यात्रा” के तहत क्षेत्रीय विधायक संजय यादव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डकिनगंज, चकिया, नोनियापुरा, नहिलापार आदि गांवों में पदयात्रा कर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे ग्रामीणों को बताया. विधायक संजय यादव ने कहा कि सरकार की योजनाएं हर गरीब परिवार तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी कटिबद्ध है. मंजय राय, आलोक त्रिपाठी, ओमप्रकाश यादव, अंजनी यादव, चन्द्रभान चौहान, अनिल वर्मा, पप्पू सिंह, राजनाथ चौहान, सुरेन्द्र खरवार, शेरू वर्मा, सुनिल शर्मा, तेजबहादुर चौहान, अमरजीत चौहान आदि पदयात्रा में शामिल रहे.
