उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में सहायक प्रोफेसर के पद पर चयनित

सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर क्षेत्र के चड़वा बरवा एवं बस्ती बुजुर्ग गांव की लड़कियों ने उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में सहायक प्रोफेसर के पद पर चयनित हो पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है. उनके चयन से जहां इनके गांवो में खुशी की लहर दौड़ गई है, वहीं क्षेत्र के लोग भी फूले नहीं समा रहे हैं. चयनित लड़कियों में चड़वा बरवा गांव निवासी जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक जहीर आलम अंसारी की पुत्री आसिया परवीन व बस्ती बुजुर्ग के राम आसरे गुप्ता की पुत्री पूनम गुप्ता है. ये दोनों लड़कियां पहले ही प्रयास में सफलता अर्जित कर अपने माता-पिता गांव तथा पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है. आसिया भूगोल विषय में गोल्ड मेडलिस्ट है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’