बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के स्थानीय मौजा में हाई टेंशन विद्युत तार टूट कर गिरने से लगभग दो बीघा खेत में खड़ी पक कर तैयार गेंहू की फसल जल कर राख हो गई. घटना शुक्रवार के देर शाम आठ बजे के लगभग की है. गनीमत रही कि टेंगरहीं गांव के तत्काल जुटे ग्रामीणों ने नरेन्द्र बहादुर राय के नलकूप की कोठरी का ताला तोड़ कर नलकूप चालू कर खेत को बुझाने में जी जान से लग गये. अन्यथा की स्थिति में अगल-बगल के सैकड़ों बीघा खेत जल कर राख हो जाता.
खेतों के बीच से गुजर रहा हाई टेंशन तार जर्जरित है. ग्रामीणों ने बताया कि हवा के झोंके से आपस मे लड़ कर तार टूट कर नीचे गिर गया है. विद्युत विभाग की तत्परता का आलम यह है कि घटना के 18 घंटे बाद तक उसी तरह से टूटा तार खेतों में फैला हुआ है. विभाग ने उसे हटाने की कवायद तक नहीं की. घटना में दरभावती देवी पत्नी स्व विनय कुमार सिंह चांदपुर, अरविंद कुमार राय, चंदन राय, आशुतोष राय पुत्रगण नरेन्द्र बहादुर राय निवासी बैरिया के खेत का गेंहू जला है.