रसड़ा में तेज रफ्तार का कहर, साइकिल से जा रही छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम की

रसड़ा, बलिया. कासिमाबाद मार्ग स्थित सिलहटा गांव के समीप शनिवार की दर्दनाक हादसे में 11वीं की छात्रा अर्चना यादव की मौत हो गई. इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छात्रा का शव रख कर सड़क जाम कर दी. डेढ़ घंटे तक जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर कोतवाल सौरभ कुमार राय और एसडीएम मोतीलाल यादव मौके पर पहुंचे और किसी तरह समजा-बुझा कर जाम खुलवाया.

मृतक छात्रा अर्चना यादव (16) कासिमाबाद थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर कुसुम गांव निवासी बब्बन यादव की पुत्री थी. वह सिलहटा गांव स्थित किसान इंटरमीडिएट कालेज में कक्षा 11वीं में पढ़ती थी. शनिवार की सुबह वह रोज की तरह साइकिल से स्कूल जा रही थी. बताया गया है कि स्कूल के करीब ही उसे अज्ञात बाइक सवार ने धक्का मारा जिससे वह असन्तुलित होकर सड़क पर गिर गयी. उसी वक्त पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

छात्रा की मौत की खबर लगते ही परिजन वहां पहुंचे. सूचना पर क्षेत्राधिकारी के पी सिंह, कोतवाल सौरभ कुमार राय समेत कई थानों की फोर्स भी पहुंच गयी. पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्मार्टम के लिए दिया.  ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

मुहम्मदपुर कुसुम निवासी बब्बन यादव प्राइवेट स्कूल में अध्यापक हैं, उनके तीन बच्चों में अर्चना (16) बड़ी थी. दूसरे नंबर पर नेहा व भाई विवेक यादव है. पढ़ने में काफी होनहार अर्चना एक दिन भी विद्यालय नही छोड़ती थी. उसकी छोटी बहन नेहा भी इसी विद्यालय में ही पढ़ती है. रोज दोनों साथ मे ही पढ़ने आती थी. संयोग ही था कि नेहा आज उसके साथ पढ़ने नही आयी थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’